दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक दीप सिद्दू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से ये जानकारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मंगलवार सुबह दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया। दीप सिद्धू पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था।
बता दें कि दिल्ली में लाल किले पर जब हिंसा हो रही थी और धार्मिक झंडा फहराया गया, उस समय दीप सिद्धू वहां मौजूद था। दीप सिद्धू की तलाश इसके बाद से ही पुलिस कर रही थी।
दीप सिद्धू भले ही पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उसके वीडियो आ रहे थे। सूत्रों के अनुसार इसके पीछे उसकी एक महिला मित्र का हाथ है। दीप सिद्धू वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी महिला मित्र को भेजता था और फिर विदेश से उसे अपलोड किया जाता था।