बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। वहीं हाल ही में आलिया अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।
इस तस्वीर में आलिया बिकिनी पहने अंडरवाटर स्विमिंग करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘यह सबसे बेस्ट दिन था।’
आलिया इस तस्वीर में किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं। येलो और ग्रे कलर की बिकिनी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आलिया ने इस पोस्ट में इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। फैंस को आलिया की ये तस्वीर खूब पसंद आ रही है।
बता दें कि आलिया कुछ समय पहले अपनी गर्ल गैंग के साथ वेकेशन पर मालदीव गई थीं। जहां उन्हें ऐसी ही बिकिनी में पोज देते देखा गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के अलावा फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इसके अलावा वह राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से साउथ सिनेमा में भी डेब्यू करने वाली हैं।