हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज ने ‘बच्चन पांडे’ में अपनी शूटिंग पूरी कर ली है। जैसलमेर में चल रही शूटिंग खत्म कर वे मुंबई लौट आई हैं। इस फिल्म में जैकलीन के अलावा कृति सेनन भी हैं। दो हीरोइनों के होने से यह प्रश्न उठने लगा कि अक्षय की जोड़ी किसके साथ है।
बॉलीवुड के खबरचियों ने बताया कि दोनों हीरोइनों के साथ हीरो अक्षय कुमार रोमांस करते नजर आएंगे। ये कैसे होगा? इस बारे में सूत्र ने बताया- ‘जैकलीन के किरदार की एंट्री अक्षय के अतीत में होती है। जब वे जवान थे। तब जैकलीन का किरदार उनकी लाइफ में आता है। अक्षय मूंछ वाले गेटअप में जैकलीन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। दोनों पर एक गाना भी फिल्माया गया है।’
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए सूत्र ने कहा- ‘जहां तक कृति के रोल का सवाल है तो वे अक्षय का वर्तमान हैं। अक्षय दाढ़ी वाले गेटअप में कृति के साथ नजर आएंगे। जैकलीन और अक्षय अलग कैसे हुए, इसका पता फिल्म देख कर चलेगा।’